मेरठ, जुलाई 18 -- मवाना में गुंजन की बहादुरी बदमाशों पर भारी पड़ गई। मोहल्ला मुन्नालाल भैंसा रोड पर गुरुवार शाम करीब चार बजे सर्राफ कारोबारी के घर पर तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर पर मौजूद सर्राफ की पत्नी गुंजन और दो बच्चों को बंधक बनाकर लूट का प्रयास किया। गुंजन बदमाशों से भिड़ गई और हल्ला मचा दिया। बदमाशों ने महिला के सिर पर पिस्टल की बट से वार किया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से जांच कर रही है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। मवाना के मुख्य बाजार में पंकज सराफा की दुकान करते हैं। गुरुवार शाम पंकज दुकान पर थे, 13 साल का बेटा काव्य और 8 साल की बेटी श्रद्धा गुंजन के साथ घर पर थे। बड़ी बेटी खुशी ट्यूशन गई थी। शाम करीब चार बजे तीन बदमाशों ने पीड़िता के घर के गेट की घंटी बजाई। पीड़िता ने...