बरेली, अगस्त 8 -- महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण को नई दिशा देने के लिए बरेली पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। अब पुरुषों के साथ महिला एसओजी भी बदमाशों को सबक सिखाएगी। इसके लिए बरेली पुलिस द्वारा वीरांगना यूनिट का गठन किया गया है। बुधवार को बरेली भ्रमण के दौरान सीएम योगी आदत्यनाथ ने इसका शुभारंभ भी कर दिया। यह महिला एसओजी कमांडो यूनिट एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन और एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में कार्य करेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 'वीरांगना यूनिट' में शामिल आठ महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। ये सभी महिला पुलिसकर्मी नंचकु, लाठी कॉम्बैट, किकिंग, पंचिंग, सेल्फ डिफेंस, हथियार संचालन और मार्शल आर्ट्स निपुण हैं। यह टीम संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, महिला सुरक्षा से जुड़े विशेष अभियानों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने...