बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रहुई खंधा में सोमवार की रात बदमाशों ने 33 हजार वोल्ट के बिजली तार में शार्ट लगा दिया। इससे इलाके में करीब 10 घंटे तक बत्ती गुल रही। बदमाशों ने बांस के सहारे तार का टोका बनाकर 33 हजार वोल्ट के तार के उपर फेंक दिया। इससे दो तारों में संपर्क हो गया और शार्ट लग गया। जेई अंकुल श्रीवास्तव से बताया कि काफी मशक्कत के बाद टोका हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी। घटना में संलिप्त बदमाश की पहचान अंबा गांव निवासी मुकेश यादव के रूप में की गयी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...