कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद भरवारी कस्बे में करारी रोड पर पॉवर हाउस के समीप गुरुवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने हमला कर एक सर्राफ को लूटने का प्रयास किया। हालांकि, सरदार के भेष में आए बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज भी देखा है। इसके बाद भी स्थानीय चौकी पुलिस ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। भरवारी पॉवर हाउस के समीप रहने वाले भइया लाल सोनी पुत्र राम नरेश ने अपने घर पर ही आभूषण की दुकान खोल रखी है। गुरुवार की सुबह वह दुकान की सफाई कर रहे थे। तभी सरदार के भेष में तीन बदमाश आए। सर्राफ का कहना है कि उनमें से एक हैप्पी सिंह उनका पूर्व परिचित था। उसी के चलते उन्होंने नासमझी में बदमाशों को दुकान में बैठाया और पानी भी पिलाया। इसी के बाद परिचित बदमाश ने धक्का ...