गाज़ियाबाद, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में जिला एमएमजी अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाश स्वास्थ्यकर्मी का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मूलरूप से थाना प्रतापगढ़ जिला सुपौल बिहार के सुसजापुर निवासी इमरान का कहना है कि वह वर्तमान में जिला एमएमजी अस्पताल में कार्यरत हैं। 30 सितंबर की रात करीब सवा दस बजे वह अस्पताल के गेट के पास मौजूद थे। उसी समय बाइक पर दो बदमाश आए और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...