बेगुसराय, जुलाई 4 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 28 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार को बदमाशों ने वाट्सअप कॉल कर बुलाकर अगवा कर लिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर उसके शव को एक चहारदीवारी के अंदर फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह फतेहपुर गांव स्थित चहारदीवारी के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक सिंघौल थाना की विनोदपुर पंचायत के महारथपुर गांव निवासी मनोज साह का पुत्र था। वह परिवार का इकलौता पुत्र था। शव की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव होने की खबर मिलते ही देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि फतेहपुर गांव में करीब चार साल से वह बर्तन व सोने चांदी क...