लखनऊ, सितम्बर 21 -- गुड़ंबा में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार सुबह स्कूटी सवार कुरियर संचालक अतुल कुमार जैन (42) की चेन लूट ली। वह शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करते हुए गुड़ंबा के चार नंबर चौराहे के पास पहुंचे तो बदमाशों ने स्कूटी में लात मारकर गिरा दिया। वह स्कूटी से उछलकर 10 फीट दूर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, स्कूटी घिसटते हुए 50 मीटर दूर तक चली गई। जानकीपुरम गार्डेन निवासी अतुल कुमार जैन (42) एवी सर्विसेज नाम से कुरियर टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी चलाते थे। सुबह अतुल पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त की मां को छोड़ने 60 फिटा रोड स्थित जिम गए थे। चाचा आलोक जैन ने बताया कि अतुल स्कूटी से अकेले घर लौट रहे थे। सुबह 6:30 बजे अतुल गुड़ंबा स्थित चार नंबर चौराहे के पास पहुंचे थे, तभी अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने...