समस्तीपुर, मई 12 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में रविवार की दोपहर दो बाइक से तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को सीने में गोली मारकर फरार हो गये। इस दौरान एक बदमाश का बाइक भी वहीं छूट गया। जख्मी की पहचान अर्जुन राय के पुत्र जय राम सत्यम (37) के रूप में की गई है। घटना के बाद जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों के द्वारा उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस दौरान घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। घटनास्थल पर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय भी पहुंच जांच की। इधर घटना के ...