अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के पास शुक्रवार को तीन बजे बकरी बेचकर घर जा रहे साइकिल सवार व्यक्ति से बाइक सवार बदमाश 20 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला के मदरहा गांव निवासी अब्दुल वहाब जलालपुर कस्बे से 20 हजार में बकरी बेचकर साइकिल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही सरैया गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने वहाब को रोक लिया और असलहा दिखाकर 20 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर प्रभारी कोतवाली जैद अहमद टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।...