कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के हरदुआ गांव के समीप बुधवार सुबह निमंत्रण से घर लौट रहे ससुर-दामाद की पिटाई कर बदमाशों ने नकदी समेत बाइक लूट ली। विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई की। शोर सुनकर राहगीरों को आता देख बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है। फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना अंतर्गत गुनीर गांव निवासी रामू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह की ससुराल कौशांबी जनपद के करारी थाना अंतर्गत रामपुर रक्सवारा गांव में है। मंगलवार को वह ससुर नरेश पुत्र द्वारिका प्रसाद के साथ बाइक से चरवा थाने के हरदुआ गांव निवासी अपने साढ़ू मिठाई लाल के घर में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार सुबह वह अपने ससुर के साथ ससुराल रक्सवारा जा रहा था। इस दौरान हरदुआ गांव क...