नई दिल्ली, मार्च 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हौज खास इलाके में बदमाशों ने 15 मार्च को एक बुजुर्ग महिला से सोने के टॉप्स ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता घर आकर बेटे को आपबीती बताई। बेटे ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हौजखास थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 60 वर्षीय पानपति देवी अपने बेटे के साथ युसुफ सराय में रहती हैं। कुछ समय पहले वह इलाज कराने के लिए बिहार से दिल्ली आई हैं। पीड़िता ने बताया कि 15 मार्च की रात वह अपने जानकार से मिलने जा रही थी। घर से कुछ दूर मेडिकल स्टोर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति ने उन्हें रोक कर पूछा दिल्ली क्यों आए हो। उन्होंने कहा कि वह अपना इलाज कराने आई है। आरोपी ने कहा कि आपके कान चेक करने के लिए मैडम ने कहा है, आप अपने टॉप्स उतारो। पीड़िता ने ट...