जौनपुर, नवम्बर 12 -- मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार गुप्ता पुत्र शंभू नाथ गुप्ता पर जोगापुर के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें पीटकर घायल कर दिया। घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। रोज की तरह मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास अपने घर से मड़ियाहूं समाचार पत्र लेने के लिए शिवकुमार जा रहे थे।जैसे ही जोगापुर पुलिया से 200 मीटर पहले पहुंचे कि स्कूटी पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और पंच, हॉकी से मारकर घायल कर दिए। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। 112 नंबर फोन करके बुलाया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मड़ियाहूं ले गई। परिजनों ने मडियाहूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर...