समस्तीपुर, अगस्त 13 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसंड पंचायत के दुख हरण चौक स्थित महादेव के शिवलिंग को सोमवार की रात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली लोग काफी नाराज हो गए। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...