गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- मोदीनगर। सतीश पार्क कॉलोनी निवासी अर्चना शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्कूल से घर जा रही थीं। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। पीड़िता ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...