भदोही, जून 4 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सरकारी अस्पताल के पास मंगलवार को वृद्ध महिला के साथ लूट की घटना हुई। बदमाशों ने जबरन हाथ में पहने चांदी के कड़ा को छीन लिया। उधर, पुलिस ने शिकायत पर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू किया है। कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी संग्राम सिंह की पत्नी यशोदा देवी मिर्जापुर जनपद अपने मायका जाने के लिए मंगलवार को निकली थी। नगर के सरकारी अस्पताल के पास दवा लेने को वह पहुंची। महिला ने बताया कि अस्पताल के पास दो व्यक्ति मिले जो उसे अपनी बातों में उलझाए लिए। आरोपित सुनसान स्थल पर ले जाने के बाद जबरदस्ती एक हाथ का कड़ा छिन कर भाग गए। शोर भी मचाया लेकिन मौके पर सन्नाटा होने के कारण कोई पहुंच नहीं। पीड़िता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थाने पहुंची। उसने पुलिस को आपबीती बताया,। मामला सं...