समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक रोड नंबर 10 में वार्ड 36 के पार्षद पति पर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान वार्ड पार्षद दीपिका कुमारी के पति प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है। घटना की शुरुआत रविवार दोपहर से हुई जब स्थानीय जगदीश बैठा रोड नंबर 10 में घर का निर्माण कर रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर पंचायत के लिये पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर दीपिका कुमारी के पति वहां पहुंचे तो पहले से ही डायल-112 की टीम वहां मौजूद थी। इसी दौरान वार्ड पार्षद पर नजर पड़ते ही जगदीश बैठा और उसका पुत्र राजा कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, पत्नी शकुंतला देवी आदि पुलिस के सामने ही गाली-गलौज करने लगे व वार्ड पार्षद पर हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने छीपकर अपनी जान बचायी। इस घटन...