हापुड़, जुलाई 8 -- नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे युवक को लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने कार में बैठाया। जिसके बाद गंगा पार करने के बाद बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लूट की। जिसके बाद पीड़त ने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखीमपुर निवासी पीडि़त किशन ने बताया कि वह मेरठ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। 30 जून की रात को घर जाने के लिए मेरठ से निकला था। बस से टोल प्लाजा पर उतर गया। जिसके बाद टोल प्लाजा पर ही खड़े होकर दिल्ली की ओर से आने वाली बस का इंतजार करने लगा। आरोप है कि एक कार पहुंची, जिन्होंने लिफ्ट देने के बहाने बैठाया और कार में सवार चार सवार चार बदमाशों ने ब्रजघाट पुल पार करते ही उसके गले पर चाकू रखकर मारपीट शुरू कर दी और उसका बैग छीन लिया। बैग में 11 हजार 5 सौ रुपये नकद व जरूरी दस्तावेज ...