मधुबनी, जुलाई 23 -- हरलाखी। उमगांव गाछी टोल में मंगलवार के दिन बदमाशों ने रास्ते में घेरकर एक युवक का सिर फोड़ दिया। वहीं युवक से एक लाख बीस हजार रुपये भी छीन लिये। बीच बचाव में दूसरा युवक भी जख्मी हो गया। दोनो का इलाज उमगांव सीएचसी में कराया गया। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक बाइकों पर करीब एक दर्जन बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए गांव से बाहर निकल गए। घायल युवक की पहचान उमगांव गाछी टोल निवासी मो हाशिम के पुत्र मो नौशाद और और बीच बचाव करने वाले युवक की पहचान उमगांव के मस्जिद टोल निवासी अब्दुल शकूर के पुत्र मो.अफजल के रूप में हुई है। घायल युवक मो.नौशाद ने हरलाखी थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव, दीप...