हापुड़, सितम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रास्ते में डिलीवरी बॉय से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव रघुनाथपुर निवासी शिवम ने बताया कि वो कोतवाली नगर क्षेत्र के अर्जुन नगर में लैकिट कंपनी में दो महीने से डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। रविवार की रात को बाइक से सवार होकर गांव में अपने घर जा रहा था। निजामपुर से पूर्व सर्विस रोड पर पहुंचने पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया और बैग में खाने का सामान पूछने की बात की। जिसके बाद उसने मना कर दिया था। कुछ देर बाद बदमाश वापस आए और तीनों ने मिलकर लाठी डंडो और ठोस वस्तु से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई। इस...