मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- पारू। गद्दोपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर बदमाशों ने सरैया थाने के दामोदर छपरा निवासी बाइक सवार मो. कैसर हाफिज (30) से दस हजार तीन सौ रुपये छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले को लेकर मो. कैसर हाफिज ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें जगरनाथपुर नगवां निवासी अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार को नामजद और पांच अज्ञात को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक अगस्त की दोपहर करीब दो बजे जाफरपुर से बसैठा बाजार की ओर जा रहा था। सड़क किनारे बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान आरोपितों ने मारपीट कर रुपये छीन लिया। उनके ग्रामीण मो. आलिम ने बताया कि मो. कैसर गांव-गांव में घूमकर बच्चों को तालीम देते हैं तथा गांव स्थित मस्जिद में मौलाना हैं। उधर, थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आरो...