रामपुर, सितम्बर 19 -- नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई में बुरी तरह लहूलुहान युवक को अधमरा कर बदमाश झाड़ियों में फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी से परिजन स्तब्ध हैं। परिजनों की ओर से गुरुवार को मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। घटना चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता में हुई। बिजारखाता गांव निवासी 25 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र सुभाष कुमार रात में अपने साथी के साथ टहलने निकला था। बताते हैं कि इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने विनीत पर पीछे से हमला कर दिया। लाठी-डंडों से विनीत की जमकर पिटाई की गई। घटना देख विनीत का साथी घबरा गया और उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के हमले में विनीत को गंभीर चोटें आईं हैं। अधमरा...