गोंडा, जनवरी 27 -- -सामान खरीदकर घर लौट रहा था युवक -पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज किया केस जयप्रभाग्राम, संवाददाता। दुकान का सामान खरीद कर घर वापस लौट रहे युवक को लूट के इरादे से बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर हथगोले से हमला कर दिया। पीठ में हथगोला लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। घायल को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में भर्ती कराया। स्थिति सामान्य होने पर डाक्टरों ने घायल को घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया। खरगूपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर चौकी के ग्राम रामनगर झिन्ना निवासी शिव शंकर ने बताया कि वह महाराजगंज बाजार में टिक्की-चाऊमिन का ठेला लगाता है। रविवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर रामनगर झिन्ना आ रहा था। उसका 22 वर्षीय बेटा रामनाथ महराजगंज से दुक...