बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गढ़पर गांव की घटना हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुलनी गढ़पर गांव में बदमाशों ने खदेड़कर युवक को गोली मार दी। जख्मी गुलनी गांव के गया प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम पावापुरी अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। घर से थोड़ी दूर पहले ही घात लगाये मंजीत कुमार व तीन-चार बदमाशों ने घेर लिया। गाली देते हुए हमला कर दिया। किसी तरह वहां भागने लगे तो बदमाशों ने पीछा कर दाहिने पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर गये। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि गोतिया के विवेकानंद का मंजीत से पुराना विवाद चल रहा है। उसी खु...