भभुआ, दिसम्बर 2 -- घायल छात्र का परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया इलाज भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में मंगलवार को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल छात्र की सूचना पर डायल 112 वैन की पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया गया। घायल ऋषि सिंह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र है। ऋषि सिंह ने बताया कि वह आरपीएस अकादमी में दसवीं कक्षा का छात्र है। भभुआ नगर के अष्टभुजी मोड़ पर किराए का कमरा लेकर रहता है। मंगलवार को स्कूल में पढ़ाई करने के बाद वह अपने कमरे पर लौट रहा था। रास्ते में कुछ सामाजिक तत्वों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया । उसने बताया कि उसकी बहन पर फब्ती कसने से मना करने पर लड़के ने अपने...