सीतापुर, नवम्बर 17 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर के भदफर में मेले से लौटते समय बदमाशों ने अचानक बाइक सवारों को सूनसान स्थान पर जाता देख लूट की योजना बनाई थी। बदमाशों ने बाइक सवार तीन लोगों को देख 10 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लूट ली थी। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रविवार रात शगुनापुर मोड़ के पास हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बदमाश के बायें पैर में गोली लगी थी। इंस्पेक्टर लहरपुर अरविंद कुमार के मुताबिक 12 नवंबर को भदफर इलाके में लखीमपुर खीरी धौरहरा के शेखनपुरवा निवासी खालिद ,सब्बन और समीर के साथ लूटपाट करने की बात कबूल की। इस मामले में लहरपुर के मूड़ीखेड़ा निवासी शौर्य बंसल को, टंडा सलार के रवि द्विवेदी, बसहिया टोला के तुषार रस्तोगी को सोमवार को जमाल ईंट भट्ठे के प...