हाजीपुर, नवम्बर 24 -- महुआ, एक संवाददाता। दूध लाने जा रहे ससुर को बदमाशों द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी मिलने पर जब पतोहू पहुंची तो उसे भी हमला कर घायल कर दिया और इतना ही नहीं उसे डायन बताते हुए अभद्र व्यवहार किया। बदमाशों द्वारा घायल ससुर और पतोहू का इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल में किया गया। घटना महुआ अनुमंडल के सराय थाना अंतर्गत डुमरी गांव की है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 80 वर्षीय बिपत पासवान अपने घर से बीते 21 नवंबर की शाम दूध लाने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़, लात, घूसा से पिटाई करने लगे। इसी बीच पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देते हुए आंख फोड़ने की नीयत से बट से मारा गया। जिससे उनका चश्मा फूट गया और खून बहने लगा। इधर यह जानकारी घर में अकेली पतोहू पूर्व मुखिया जीवस...