जहानाबाद, फरवरी 15 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव स्थित मिल्की खंधा में खेत में खाद डालने गये किसान के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गयी। मारपीट की इस घटना में बिशुनपुर गांव निवास अशोक शर्मा समेत तीन लोग घायल हो गए है जिनका इलाज घोसी पीएचसी में कराया गया है। घटना के संदर्भ में घायल अशोक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके खेत में स्थित बोरिंग से अज्ञात चोरों ने समर्सिबल मोटर चोरी कर लिया था और शुक्रवार की शाम जब वह अपने खेत में खाद डाल रहे थे। इसी बीच खेत के बोरिंग के समीप कुछ लोग खड़े थे। उनके द्वारा जब बोरिंग के समीप से उन लोगों को हटने के लिए बोला गया तो वह सभी लोग गाली-गलौज करने लगे और जब वे भागने लगे तो वह सभी लोग पीछा कर बीच रास्ते में उन्हें लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को लेकर पीड़ित ने...