जमुई, अगस्त 25 -- चकाई,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया पंकज साह के वाहन पर शनिवार की रात बदमाशों ने हमला बोल दिया । जिसमें उनके कार का शीशा टूट गया। घटना चकाई देवघर मुख्य मार्ग में सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरिया पहाड़ के समीप की बताई जा रही है । इस संबंध में मुखिया पंकज साह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी पंचायत का काम निपटाकर वे अपनी कार से अपने देवघर आवास जा रहे थे। उनके साथ शिक्षक बबलू कुमार दुबे भी थे। जैसे ही वे डिगरिया पहाड़ के समीप पहुंचे तो उन्हें आभास हुआ कि पीछे से कोई वाहन उनको ओवरटेक कर रहा है। थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही एक स्कॉर्पियो वाहन मेरी गाड़ी के आगे आकर रास्ता रोक दिया। स्कॉर्पियो वाहन से आधा दर्जन बदमाश लोहे के रड,हॉकी स्टिक लेकर उतरे और मेरे वाहन पर हमला बोल दिया। जिससे अगला शीशा फूट ...