कौशाम्बी, अगस्त 5 -- पूरामुफ्ती थाने के केशवपुर गांव में रविवार रात घर में घुसे बदमाशों ने मां-बेटे को बंधक बना लिया। इसके बाद लूटपाट की। विरोध करने पर गोली चला दी। महिला जख्मी हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों को एकत्र होते देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केशवपुर गांव की मालती देवी अपने बेटे गोलू के साथ रहती हैं। रात में वह और उनका बेटा सो रहा था। इसी दौरान करीब आधा दर्जन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। जबकि आधा दर्जन बदमाश घर के बाहर खड़े थे। घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मां-बेटे को बंधक बना लिया। तमंचा सटाकर उन्होंने आलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची सीमा पुत्री प्रेम पर फायर झोंक दिया। गोली उसकी हथेली में...