देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भुजौली कालोनी में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस ने सीसी फुटेज भी खंगाला। पुलिस अधिकारी जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। भुजौली कालोनी की रहने वाली वंदना पांडेय पत्नी सर्वानंद पांडेय बेटे का दवा कराने के लिए मेडिकल कालेज आई थीं। दवा कराकर हनुमान मंदिर से वह ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। अभी वह हनुमान बिल्डिंग भुजौली कालोनी के पास पहुंची थी कि अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और झपटा मारकर उनका गले से सोने की चेन लूट लिया और फरार हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया...