बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले में शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता महेश मिस्त्री की पत्नी संजू देवी ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे देवीसराय चर्च के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में किसी काम से गयी थी। बैंक बंद होने की जानकारी मिली। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक पहुंचे और गले से चेन झपटकर साठोपुर की ओर भाग गये। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। तब तक दोनों बदमाश गायब हो चुके थे। सूचना पाकर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। थानाध्यक्ष...