अररिया, मई 16 -- लूटपाट के दौरान मारी गयी गोली, पूर्णिया जिले के जानकीनगर स्थित मवि चैनपुरा में है कार्यरत भरगामा, एक संवाददाता गुरुवार सुबह स्कूल जाने के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने भरगामा प्रखंड के वीरनगर पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी शिक्षक जुनेद आलम पर गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र सनसनी फैल गयी। घटना के तुरंत बाद शिक्षिक के परिजन व अन्य इलाज कराने उसे बाहर ले गया हैं। पीड़ित शिक्षक के घर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि जुनेद पूर्णिया जिले के जानकीनगर स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा में कार्यरत हैं। प्रतिदिन की तरह मर्निंग क्लास लेने के लिए घर से बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में रोककर उन्हें लूटपाट का प्रयास किया। शिक्षक को जब घटना पर संदेह हुआ...