भभुआ, जनवरी 21 -- गोली की आवाज सुन लोगों के बीच मची अफरातफरी, इधर-उधर भागे लोग बाइक से आए बदमाशों ने वारदार को दिया अंजाम, करवंदिया का था दुकानदार (सर के ध्यानार्थ) भभुआ/भगवानपुर, हि.टी.। बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए सरेशाम थाना क्षेत्र के खिरी बाजार के एक बैट्री दुकानदार की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और वह जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी का लाभ उठाकर बाइक से आए बदमाश भी घटना को अंजाम देकर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंच चुकी है। मृतक 18 वर्षीय सुशील कुमार चौरसिया उत्तर प्रदेश के इलिया निवासी रघुवंश चौरसिया का बेटा था। फिलहाल वह भभुआ के वार्ड 18 में रह रहा था। वह भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी अपने मौसा मुन्ना चौरसिया की बैट्री दुक...