धनबाद, मई 31 -- बलियापुर। बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात बेलगड़िया शिवधाम के स्टोर रूम में आग लगा दी। इससे स्टोर रूम में रखे सामान जल कर राख हो गए। घटना को अंजाम देन के दौरान बदमाश मंदिर में लगे पंखा चुरा ले गए। शुक्रवार को सुबह जानकारी मिलते ही भाकपा माले नेत्री सीमा पासवान, मोहन भूइयां, कमल राय, किशोर सिंह सहित आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। मामले की शिकायत भी थाने में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...