समस्तीपुर, मई 4 -- मोरवा, निज संवाददाता। राजकीय मेला स्थल बाबा केवल धाम धर्मशाला की छत पर स्थित एक मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे एवं बिजली की तार काट कीमती घंटे भी चोरी कर ली। मेला समिति सचिव उमेश कुमार सहनी व कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी ने मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी और हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार को घटना की जानकारी दी। हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल की जांच की। वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। मेला समिति सचिव ने बताया कि पर्यटक स्थल सह राजकीय मेला बाबा केवल धाम में बिजली कटी रहने से अंधकार था। शनिवार की सुबह जब बिजली ठीक करने के लिए मिस्त्री को लेकर आये, तो सीसीटीवी कैमरे सहित बिजली के तार भी कटे हुए थे। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने आकर पहले सीसीटीवी का एवं बि...