गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन में बदमाशों ने महिला को बातों में उलझाकर उसके गहने उतरवाकर फरार हो गए। ठगों ने गले का मंगलसूत्र, कानों के कुंडल और बालियां उतरवाकर अपने रूमाल में रख लिए और बदले में धूल से भरा रूमाल और नकली नोटों की गड्डी महिला के बैग में डालकर फरार हो गए। नंदग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूरनगर सिहानी गांव में रहने वाली सरोजनी देवी का कहना है कि सात अक्तूबर की दोपहर करीब दो बजे वह ऑफिसर सिटी की एक सोसाइटी में काम करने जा रही थी। इसी दौरान सर्विस रोड पर दो अज्ञात युवक उनसे मिले और मेरठ जाने का रास्ता पूछा। रास्ता न पता होने का हवाला देने पर भी दोनों युवक उनके साथ-साथ पैदल चलने लगे। थोड़ी दूर चलने के बाद एक युवक ने उन्हें दीदी कहकर पुकारा और बातों में उलझा लिया। इसके बा...