अमरोहा, अप्रैल 20 -- बदमाशों ने बाइक सवार युवक से 50 हजार रुपये लूट लिए। विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। हालांकि पुलिस घटना को फर्जी बता रही है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर निवासी जाने आलम की बहन की शादी है। वह गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी में अपनी रिश्तेदारी से 50 हजार रुपये उधार लेने आया था। रुपये लेकर वह घर वापस लौट रहा था कि गांव मोहरका पट्टी के बाहरी चौराहे पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने जाने आलम की बाइक रुकवाई व 50 हजार रुपये लूट लिए। विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी की। वहीं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि लूट की झूठी...