समस्तीपुर, फरवरी 16 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजूरी पंचायत भवन के समीप शनिवार की शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक से मारपीट कर 25 हजार रुपए छिन लिया। पीड़ित युवक वासुदेवपुर गांव निवासी भरत महतो के पुत्र सुनील कुमार ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उसने कहा है कि वह बाइक से खजूरी जा रहा था इसी दौरान खजूरी पंचायत भवन के समीप 2 बदमाशों ने जबरन गाड़ी रुकवा कर मारपीट करते हुए 25 हजार रुपए छीनकर फरार हो गया। जब तक हम हल्ला करते तब तक वह काफी दूर भाग निकला था। इस मामले में उसने बगल गांव के दो लोगों को आरोपित किया है। वही थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...