जहानाबाद, मई 29 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज - धनगांवा रोड में एसएस कॉलेज के समीप बुधवार की रात घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक शमशेर खान धनगांवा मोहल्ला के निवासी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि ऊक्त व्यक्ति बुधवार की रात शहर के फिदा हुसैन रोड से कुछ काम का निपटारा करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर धनगांवा जा रहे थे। जब वह एसएस कॉलेज के समीप से गुजर रहे थे, इस दौरान घात लगाए कुछ लोगों ने उन्हें रोका और चाकू मारकर घायल कर दिया। हल्ला होते उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार की रात बताया कि ऐसी घटना की सूचना उन्हें मिली है, लेकिन प्राथमिक...