बागपत, मई 19 -- बराल पुसार मार्ग पर शनिवार शाम फिनो पेमेंट बैंक का कैश लेकर लौट रहे बैंक कर्मचारी से बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर चार लाख रुपए की नगदी व मोबाइल लूट ले गए तथा बाइक की चाबी खेत में फेंक गए। पीड़ित सीएमएस युवक ने राहगीरों के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी। दोघट थाना क्षेत्र के चित्तमखेड़ी गांव निवासी श्रीओम पुत्र बीरबल मुजफ्फरनगर की फिनो पेमेंट बैंक में सीएमएस पद पर काम करता है। वह शनिवार शाम बराल से फिनो पेमेंट बैंक का चार लाख रुपए का केश लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे वह गांगनौली दोघट के बीच थाने से मात्र 800 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक कर तमंचे सिर से सटाकर चार लाख रुपए नगदी व मोबाइल,पर्स वाला बैग लूट लिया तथा जाते हुए ब...