देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। मोहनपुर थाना के बगडुब्बा गांव निवासी 20 वर्षीय अंकित यादव, पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर एक नाजद व अज्ञात तीन बदमाशों पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि 19 अगस्त शाम 7 बजे अपनी हिरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका संख्या जेएच-15-डब्लू-0317 से अपने भाई का ससुराल दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अन्तर्गत सलमडा जा रहे थे । जैसे ही वह मोहनपुर थाना के बलथर पहुंचे तभी दो मोटरसाईकिल अपाचे पर सवार बदमाशों ने ओभर टेक कर चलती गाडी से चावी छीन लिया। जिससे संतुलन बिगड गया । सामने सड़क किनारे स्थित लगे रोड सेफ्टी का बोर्ड से टकरा गई । जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया । उसी दौरान मुकेश कुमार यादव एवं अज्ञात तीन व्यक्ति मिलकर मारपीट कर दिया । उसके पॉकेट में रखे 12000 रुपया ...