गया, मई 26 -- आमस थाना अंतर्गत जीटी रोड से भरौंधा जानेवाली रोड से बभंडीह नहर के पास सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बकरी व्यवसायी से चार हजार रुपये छीन लिए। जानकारी के अनुसार मुंगराइन गांव निवासी सतार कुरैशी के दामाद शमशेर कुरैशी बकरी खरीदकर ससुराल लौट रहा था। इस दौरान जीटी रोड से थोड़ी ही दूरी पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रिवाल्वर दिखाकर रुपये छीन लिए। इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश जीटी रोड होते निकल गए। इस बावत पीड़ित व्यवसायी ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। इधर, थाना क्षेत्र में आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...