गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- मुरादनगर, संवाददाता।मुरादनगर स्थित लक्ष्मी एन्कलेव कॉलोनी में बदमाशों ने बंद एक मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के दौरान पूरा परिवार अपने पैतृक गांव गया हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मी एन्कलेव कॉलोनी में नरेश्पाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। नरेश पाल ने बताया कि वे 17 जुलाई को अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। वे जब 20 जुलाई को घर वापस आए तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। भीतर कमरे में जाकर देखने पर कमरे में रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। नरेशपाल ने बताया कि बदमाशों ने मकान व कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दो लाख रूपये नगद व लाखों के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके बाद पीड़ित ने मुरादनगर थाने ...