भभुआ, जुलाई 30 -- पिस्टल से फायरिंग काने की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस मोकरी के बदमाश सहित पांच-छह लोगों के खिलाफ दिया आवेदन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड एक स्थित अष्टभुजी चौक के पास एक मकान के सामने मंगलवार की रात गोलीबारी कर बदमाशों ने दहशत पैदा कर दी। बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग की। गोली की आवाज सुन अष्टभुजी चौक पर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास निवास करनेवाले लोग भी अपने घरों की खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए। कुछ लोग छत पर चढ़कर वहां के माहौल का गवाह बने थे। परिवार के जो सदस्य बाहर थे, उन्हें फोन कर फिलहाल उधर ही रहने की सलाह देते हुए घटना की जानकारी दे रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के डायल 112 वैन की पुलिस अष्टभुजी चौक पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच की। इस मामले ...