मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के नरौली से बुधनगरा जाने वाली सड़क में शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी से 20 हजार रुपए लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बुधनगरा की ओर भाग गए। मामले को लेकर सारण जिले के कर्मी पवन कुमार यादव ने बैंक के पदाधिकारी और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बुधनगरा चौक पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि कर्मी बेला शाखा में कार्यरत है। पवन ने पुलिस को बताया कि नयागांव से ऋण की वसूली कर बाइक से बुधनगरा जा रहा था। इसी बीच नरौली आश्रय स्थल के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर पैसा छीन लिया और बुधनगरा की तरफ भाग गए। थानाध्यक्ष ने बताया...