बांदा, जुलाई 5 -- बांदा। संवाददाता नरैनी रोड तिंदवारा स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाश सेल्समैन की खोपड़ी में तमंचे से गोली मार नकदी लूट ले गए। वारदात रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। घायल सेल्समैन गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज कानपुर और फिर लखनऊ रेफर किया गया है। बदौसा कस्बा निवासी आशाराम नरैनी रोड तिंदवारा स्थित एचपी के पेट्रोल पंप में सेल्समैन है। गुरुवार देर रात बाइक में सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आए। बाइक की टंकी फुल करवाई। इसके बाद बदमाश सेल्समैन से पांच हजार रुपये मांगने लगने। सेल्समैन ने रुपये देने से मना करते हुए टंकी फुल कराने की रकम मांगी। इस पर बदमाशों ने तमंचा निकाला। गालियां देते हुए उसके सिर पर तमंचा तान दिया। गोली मारने के लिए पहला फायर किया तो मिस हो गया। यह देख साथी पं...