पटना, दिसम्बर 4 -- हथियार से लैस दो बाइक पर सवार बदमाशों ने एक छात्र के सिर पर पिस्टल सटाकर उसके साथ मारपीट की। घटना श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में 30 नवंबर की रात हुई। नवादा जिले के लोदीपुर पंचायत के रहनेवाले 19 वर्षीय नितीश कुमार बोरिंग रोड में माधव विहार अपार्टमेंट द्वारिका गली पर रहकर पढ़ाई करता है। रात साढ़े दस बजे वह कैफे से निकल रहा था कि पीछे से दो बाइक पर सवार हथियार से लैस कई बदमाश पहुंचे। उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। दर्ज प्राथिमकी के मुताबिक एक बदमाश बाइक से उतरा और छात्र का कॉलर पकड़ लिया और पिस्टल निकालकर कान के पास सटा दिया। उसे करीबन दस अज्ञात अपराधियों ने घेर लिया और तलाशी लेने लगे। इसपर छात्र चिल्लाने लगा तो उसे रॉड से मारा गया। इससे छात्र का सिर फट गया और वह जमीन पर गिर गए। बदमाशों ने छात्...