मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर विशुनपुर में गुरुवार की दोपहर करीब 03.30 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक कुमोद कुमार राम ने पुलिस को बताया कि चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश रुके। दहशत फैलाने की नीयत से एक राउंड फायरिंग की। उसके बाद चौक पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे। सीएसपी के बाहर कतार में खड़े ग्राहक भी भागने लगे। सीएसपी के मुख्य गेट के ग्रिल में अंदर से ताला लगा था। बदमाशों ने अंदर बैठे कर्मी से गेट खुलवाने के लिए चाभी मांगने लगे। विरोध करने पर ताला को तोड़ दिया। दो बदमाश अंदर ...