लखनऊ, दिसम्बर 27 -- बीकेटी के रैथा गांव में शुक्रवार रात बेखौफ बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर पहले परिवार के लोगों को कमरों में बंद कर दिया, फिर घर से नकदी, जेवर सहित लाखों का माल उठा ले गए। गृहस्वामी ने फोन से ग्रामीणों को बुलाया तो बदमाशों ने पकड़े जाने के खौफ से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग से ग्रामीणों को डरा कर बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। इस घटना से पूर्व बदमाशों ने गांव के ही एक अन्य ग्रामीण के घर से जेवर व नकदी पार कर ले गए। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। रैथा गांव निवासी रामू सिंह के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात सभी लोग सो रहे थे। इस बीच बंद कमरे का ताला टूटने की आहट सुनाई दी। यह सुनकर वह बाहर निकलने के लिए उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था। इसपर उन्होंने दूसरे कमरे में सो रहे बेटे अनुराग को फोन किया तो उनका भी कमर...