संभल, नवम्बर 19 -- सिरसी। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मिठौली गांव में सोमवार देर रात सशस्त्र बदमाश घर में घुस गए और परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने घर से 75 हजार रुपये और जेवर समेट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की। जिससे उसके हाथ में धारदार सामान लगने से चोटिल हो गया। शोर-शराबा होने पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौका पाकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों से वारदात की जानकारी ली। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थानाक्षेत्र के मिठौली गांव निवासी नूर मोहम्मद और उनके भाई शमशुल का परिवार एक ही घर में रहता है। सोमवार रात को परिवार के कुछ सदस्य घर के बरामदा जबकि कुछ कमरों और छत पर बने कमरों में सोए हुए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे चार-पांच बदमाश घर में घुस आए और घर ...